Friday, Mar 29 2024 | Time 18:12 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एक मूल प्रश्न के सापेक्ष दो अनुपूरक प्रश्न पूछने की परंपरा का निर्वहन करें- अग्रवाल

एक मूल प्रश्न के सापेक्ष दो अनुपूरक प्रश्न पूछने की परंपरा का निर्वहन करें- अग्रवाल

देहरादून 25 जून (वार्ता) उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को एक मूल प्रश्न के सापेक्ष दो अनुपूरक प्रश्न ही पूछने की परंपरा का निर्वहन करने का आह्वान किया।

सदन की कार्यवाही दौरान मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में 11वीं बार ऐसा हुआ है कि जब सदन में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे गए सभी तारांकित प्रश्नों को सम्बन्धित मंत्रियों ने जवाब दिया। ऐसा तब हुआ जब एक मूल प्रश्न के सापेक्ष दो से अधिक अनुपूरक प्रश्न पूछे गए।

श्री अग्रवाल ने माननीय सदस्यों से आग्रह किया कि अनुपूरक प्रश्न के साथ-साथ मूल प्रश्न लगाकर भी क्षेत्र की समस्या को सदन के पटल पर रखें। उन्होंने मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरौन सभी सदस्यों से इस संसदीय परंपरा को निर्वहन करने का आह्वान किया।

 

More News
तेलंगाना में ईसाइयों ने मनाया गुड फ्राइडे

तेलंगाना में ईसाइयों ने मनाया गुड फ्राइडे

29 Mar 2024 | 4:42 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) तेलंगाना के शहर हैदराबाद, सिकंदराबाद और अन्य क्षेत्रों में ईसाइयों ने विशेष प्रार्थनाओं और उपवास के माध्यम से, यीशु मसीह को सूली पर चढ़ने के प्रतीक के रूप में गुड फ्राइडे मनाया।

see more..
image