Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मकान के पट्टों के वितरण मामले पर शीर्ष अदालत में जायेंगे : जगन

मकान के पट्टों के वितरण मामले पर शीर्ष अदालत में जायेंगे : जगन

कडप्पा, 25 दिसंबर (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार पात्र आवासहीन गरीबों के लिए कुछ स्थानों पर घर स्थल पट्टों के वितरण के वास्ते स्थगन आदेश को हटाने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय में जाएगी।

श्री रेड्डी ने शुक्रवार को यहां पुलिवेंदुला स्थित सीएसआई चर्च में प्रार्थना कर क्रिसमस मनाया।

इस अवसर पर श्री रेड्डी ने कहा कि आज क्रिसमस और वैकुंठ एकादशी मनाई जा रही है और सरकार घरों के वितरण के लिए पट्टे बांट रही है और घरों के निर्माण के लिए समारोहों का आयोजन कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा,“यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिवेंदुला में घरों के पट्टों के वितरण पर ‘रोक’ की मांग करने वाला कोई व्यक्ति अदालत में चला गया। उसने दावा किया कि जमीन एपीआईआईसी की है और उसके पक्ष में अदालत ने रोक लगा दी। इसलिए आज पुलिवेंदुला में घरों के पट्टों का वितरण नहीं हो रहा है।”

श्री रेड्डी ने कहा कि यहां तक कि एपीआईआईसी की जमीन भी सरकार की है और यदि इस जमीन पर गरीबों के लिए आवास बन जाते हैं तो इससे उद्योगों को भी फायदा होगा उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य में हर गरीब परिवार के पास एक मकान होगा।

संजय जितेन्द्र

वार्ता

image