Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:03 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ राजभवन में राम नाईक से भेंट की दिव्यांग रानी वर्मा ने

लखनऊ राजभवन में राम नाईक से भेंट की दिव्यांग रानी वर्मा ने

लखनऊ 10 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से बुधवार को राजभवन में सीमान्त कृषक परिवार की बेटी दिव्यांग रानी वर्मा ने भेंट की।

राजभवन सूत्रों के अनुसार सुश्री रानी वर्मा के साथ उनकी छोटी बहन सुश्री रंजना भी उपस्थित थीं। सुश्री रानी वर्मा शत-प्रतिशत दिव्यांग हैं, जिनके बचपन में एक हादसे के कारण दोनों हाथ कट गये थे। उन्होंने दिव्यांगता के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की तथा ‘गेट परीक्षा-2015’ परीक्षा को भी उत्तीर्ण किया। उनके पिता रमेश चन्द्र ग्राम दल्लीपुर, तहसील पिडरा, जिला वाराणसी में खेती-किसानी करते हैं। सुश्री रानी दोनों हाथ न होने के बावजूद पैरों से लिखती हैं तथा सुगमता से लैपटाॅप भी चलाकर कम्प्यूटर पर कार्य कर सकती हैं।

इस मौके श्री नाईक ने सुश्री रानी की बातें ध्यानपूर्वक सुनी तथा उन्हें जीवन में कभी हार न मानने की सलाह देते हुए निरन्तर आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि हिम्मत न हारने वालों की ही जीत होती है।

श्री नाईक ने अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेत्!!’ की हिन्दी प्रति भी सुश्री रानी को भेंट की।

image