Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:10 Hrs(IST)
image
खेल


जोकोविच 12वीं बार प्री क्वार्टरफाइनल में, एंडरसन बाहर

जोकोविच 12वीं बार प्री क्वार्टरफाइनल में, एंडरसन बाहर

लंदन, 05 जुलाई (वार्ता) विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को चार सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में पोलैंड के ह्यूबर्ट हरकाज को 7-5, 6-7, 6-1, 6-4 से हराकर 12वीं बार विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली जबकि चौथी सीड दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।

महिलाओं में तीसरी वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा, सातवीं सीड रोमानिया की सिमोना हालेप, आठवीं सीड यूक्रेन की एलिना स्वीतोलिना और पुरुषों में 15वीं वरीय कनाडा के मिलोस राओनिक ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया।

जोकोविच ने यह मुकाबला तीन घंटे के संघर्ष में जीता। जोकोविच ने दूसरा सेट टाई ब्रेक में गंवाने के बाद ह्यूबर्ट को फिर कोई मौका नहीं दिया। चौथी सीड एंडरसन तीसरे दौर में उलटफेर का शिकार हो गए। 26वीं सीड अर्जेंटीना के गुइडो पेला ने एंडरसन को दो घंटे 34 मिनट में 6-4, 6-3, 7-6 से हराकर पहली बार अंतिम-16 में जगह बनाई।

प्लिसकोवा ने चीनी ताइपे की सू वेई सीह को एक घंटे 46 मिनट में 6-3, 2-6, 6-4 से हराया जबकि हालेप ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 66 मिनट में 6-3, 6-1 से और स्वीतोलिना ने यूनान की मारिया सकारी को दो घंटे आठ मिनट में 6-3, 6-7, 6-2 से हराया। 14वीं सीड डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी को तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।

वोज्नियाकी को चीन की शुआई झांग ने एक घंटे 21 मिनट में 6-4, 6-2 से पराजित किया। प्री क्वार्टरफाइनल में झांग का मुकाबला यूक्रेन की डायना यास्त्रेमस्का से होगा जबकि प्लिसकोवा का मुकाबला अपने ही देश की कैरोलिना मुचोवा से होगा। यास्त्रेमस्का ने स्विटजरलैंड की विक्टोरिजा गोलूबिक को एक घंटे 39 मिनट में 7-5, 6-3 से हराया।

पुरुष वर्ग में राओनिक ने अमेरिका के रिली ओपेल्का को लगातार सेटों में 7-6, 6-2, 6-1 से हराया। राओनिक ने यह मुकाबला एक घंटे 42 मिनट में जीता। 23वीं सीड स्पेन के रार्बटो बतिस्ता अगुत 10वी सीड रुस के कारेन खाचानोव को एक घंटे 53 मिनट में 6-3, 7-6, 6-1 से हराकर अंतिम 16 पहुंच गए।

28वीं सीड फ्रांस के बेनोयट पेयरे ने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली को दो घंटे 45 मिनट में 5-7, 7-6, 6-3, 7-6 से हराकर अंतिम 16 में स्थान बना लिया। पेयरे का अगला मुकाबला बतिस्ता अगुत से होगा।

इससे पहले कल फ्रेंच ओपन चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को चार सेटों के संघर्ष में 6-3, 3-6, 7-6, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी थी। नडाल ने यह मुकाबला तीन घंटे तीन मिनट में जीता। नडाल का तीसरे दौर में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से मुकाबला होगा।

23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्लोवेनिया की काजा जुवान को पराजित किया। 11वीं सीड सेरेना ने यह मुकाबला एक घंटे 34 मिनट में 2-6, 6-2, 6-4 से जीता। सेरेना विंबलडन में सात बार की चैंपियन हैं और उन्होंने यहां आखिरी बार 2016 में खिताब जीता था। सेरेना को 2017 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से अपने 24वें ग्रैंड स्लेम की तलाश है।

 

More News
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
image