Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:49 Hrs(IST)
image
खेल


जोकोविच ने पूरा किया मास्टर्स का खज़ाना

जोकोविच ने पूरा किया मास्टर्स का खज़ाना

सिनसिनाटी, 20 अगस्त (वार्ता) सर्बिया के नोवाक जोकोविच के खिताबों के खज़ाने में सिनसिनाटी मास्टर्स 1000 एटीपी टूर्नामेंट की कमी थी जिसे उन्होंने विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को हराने के साथ पूरा कर लिया है। इसी के साथ वह मास्टर्स सीरीज़ के सभी खिताब हासिल करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी भी बन गये हैं।

कोहनी की चोट और लंबे समय से खराब फार्म से जूझ रहे पूर्व नंबर एक जोकोविच ने पुरूष एकल फाइनल में फेडरर को हैरतअंगेज़ तरीके से लगातार सेटों में 6-4 6-4 से हराकर अपना पहला सिनसिनाटी मास्टर्स खिताब जीत लिया।

जोकोविच के खाते में अब वर्ल्ड मास्टर्स 1000 चैंपियनशिप सीरीज़ के कनाडा, सिनसिनाटी, इंडियन वेल्स, मैड्रिड ओपन, मियामी ओपन, मोंटे कार्लाे, पेरिस, रोम और शंघाई मास्टर्स के सभी नौ खिताब आ गये है। वह 1990 में शुरू हुई इस सीरीज़ के सभी खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

सर्बियाई खिलाड़ी के लिये यह जीत इस लिहाज़ से भी खास है कि उन्हें पांच बार सिनसिनाटी फाइनल में तीन बार फेडरर से हार मिली है। लेकिन इस बार विंबलडन चैंपियन ने हार के क्रम को उलटते हुये यहां सात बार के चैंपियन फेडरर को उलटफेर का शिकार बना दिया।

जोकोविच ने जीत के बाद कहा,“ मेरे लिये पहली बार यहां बतौर विजेता खड़ा होना बहुत खास है। मैं करियर में काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा था, इस वर्ष मेरी सर्जरी भी हुई। मेरे लिये इस स्तर पर वापिस आना और विंबलडन जीतने के बाद पहली बार सिनसिनाटी जीतना बहुत बड़ी बात है।” जोकोविच ने फेडरर के खिलाफ अपने आखिरी तीनों मैच जीते हैं और स्विस खिलाड़ी के खिलाफ उन्होंने अपना रिकार्ड 24-22 पहुंचा दिया है।

विश्व के 10वें नंबर के खिलाड़ी ने इसी के साथ अपनी रैंकिंग में सुधार भी किया है और वह एटीपी रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गये हैं। वह इस महीने के आखिर में यूएस ओपन में अपने तीसरे खिताब के लिये उतरेंगे।

 

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image