Tuesday, Apr 23 2024 | Time 11:38 Hrs(IST)
image
खेल


जोकोविच, फेडरर, बार्टी, ओसाका और सेरेना दूसरे दौर में

जोकोविच, फेडरर, बार्टी, ओसाका और सेरेना दूसरे दौर में

मेलबोर्न, 20 जनवरी (वार्ता) विश्व के नंबर दो खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर, नंबर एक आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, तीसरी सीड जापान की नाओमी ओसाका और आठवीं सीड अमेरिका की सेरेना विलियम्सन ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन में शानदार शुरूआत करते हुये सोमवार को दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि पूर्व नंबर एक वीनस विलियम्स को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।

गत विजेता और यहां सात बार चैंपियन रह चुके जोकोविच ने पहला दौर जीता लेकिन इस जीत में उन्हें एक सेट गंवाना पड़ा। जोकोविच ने 35वीं रैंकिंग के जर्मन खिलाड़ी जान लेनार्ड स्ट्रफको दो घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-2, 2-6, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में स्थान बना लिया।

20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता फेडरर ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन को लगातार सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से पराजित किया। टॉप सीड बार्टी ने यूक्रेन की लेसिया सोरेंको को कड़े संघर्ष में 5-7, 6-1, 6-1 से हराया। बार्टी ने पहला सेट हारने के बाद जबरदस्त खेल दिखाते हुये अगले दो सेटों में विपक्षी खिलाड़ी को मात्र दो गेम जीतने का मौका दिया।

पूर्व नंबर एक और तीसरी सीड ओसाका ने चेक गणराज्य की मैरी बुजकोवा को आसानी से 6-2, 6-4 से हराया। आठवीं सीड सेरेना ने रूस की अनस्तासिया पोतापोवा को 6-0, 6-3 से हराया लेकिन सेरेना की बड़ी बहन वीनस को अपने ही देश की 69वीं रैंकिंग की खिलाड़ी कोरी गॉफ से 6-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।

पुरूष वर्ग के एक उलटफेर में 13वीं सीड कनाडा के डेनिस शापोवालाेव को 66वीं रैंकिग के हंगरी के खिलाड़ी मार्टन फुकसोविक्स ने चार सेटों में 6-3, 6-7, 6-1, 7-6 से पराजित कर दिया।

महिला वर्ग में सातवीं सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा, पूर्व नंबर एक डेनमार्क की कैरोलीन वाेज्नियाकी, 14वीं सीड अमेरिका की सोफिया केनिन ने तथा पुरूष वर्ग में छठी सीड यूनान के स्तेफानोस सितसिपास, आठवीं सीड इटली के मातियाे बेरेतिनी, 22वीं सीड अर्जेंटीना के गुइडो पेला ने दूसरे दौर में स्थान बना लिया।

सितसिपास ने पहले राउंड में इटली के सेल्वाटोर कारूसो को लगातार सेटों में 6-0, 6-2, 6-3 से हराया जबकि बेरेतिनी ने आस्ट्रेलिया के एंड्रयू हैरिस को 6-3, 6-1, 6-3 से हराया। 18वीं सीड बुल्गारिया के ग्रेगोर दिमित्राेव ने अर्जेंटीना के जुआन इगनासियो लोनडेरो को चार सेटों में 4-6, 6-2, 6-0, 6-4 से हराया।

राज प्रीति

वार्ता

More News
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

22 Apr 2024 | 9:42 PM

नयी दिल्ली 22 अप्रैल (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से बाहर हो गये है।

see more..
image