Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर चिकित्सकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर चिकित्सकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बीकानेर, 18 फरवरी (वार्ता)। राजस्थान के बीकानेर में पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों ने कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों अस्पताल के जनाना रोग विभाग की डॉ संतोष खजोटिया और कांग्रेस नेता सुभाष स्वामी के बीच हुए विवाद के बाद चिकित्सकों ने मंगलवार तक समय दिया है कि कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की जाए अन्यथा आंदोलन शुरु करेंगे।

राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि डॉक्टर्स ने प्रशासन से मांग की है, लेकिन उसका कोई असर नहीं देखते हुए मंगलवार तक का समय दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस आंदोलन में रेजीडेंट डाक्टर भी उनका साथ देंगे।

image