Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:31 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कोरोना से घबरायें नहीं,सिर्फ सावधानी बरतें : योगी

कोरोना से घबरायें नहीं,सिर्फ सावधानी बरतें : योगी

लखनऊ 16 मार्च, (वार्ता) काेविड-19 से बगैर घबराये सावधानी बरतने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राज्य में सेकेंड स्टेज में आ चुके काेरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सरकार सभी ऐहतियाती कदम उठा रही है हालांकि इस काज में जनसहभागिता की विशेष जरूरत है।

श्री योगी ने यहां ‘स्वास्थ्य भवन’ में ‘राज्य संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष’ का निरीक्षण करने के बाद कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये 24 घंटे माॅनीटरिंग की जा रही है। नियंत्रण कक्ष में स्थापित हेल्पलाइन के जरिये लोगों को कोरोना के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देने के साथ-साथ जागरूक भी कर रही है। राज्य में अभी कोरोना सेकेण्ड स्टेज में है, इसकी विस्तृत समीक्षा 20 मार्च को की जायेगी और जरूरी निर्णय लिये जायेंगे। केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना के सम्बन्ध में जारी एडवाइजरी पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होने कहा कि एक स्थायी ‘स्टेट आफ दि आर्ट’ कण्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश देते हुये कहा कि इस कण्ट्रोल रूम में अत्याधुनिक उपकरण स्थापित किये जायें, ताकि महामारियों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके और इन्हें नियंत्रित किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिये सभी तैयारियां कर चुकी हैं। सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल काॅलेजों में आइसोलेशन वाॅर्ड की स्थापना की गयी है, ताकि कोरोना से प्रभावित मरीज को उचित इलाज मुहैया कराया जा सके। प्रदेश में जगह-जगह पर पोस्टर लगाकर लोगों को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। इसके लक्षणों, इसके उपचार तथा ‘डूज और डोंट्स’ के विषय में जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के शिक्षण संस्थानों को 22 मार्च तक बन्द किये जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होने कोरोना वायरस से निपटने के लिये जनसहयोग की अपेक्षा की और मास्क तथा सैनेटाइजर जैसी आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विजय विश्वास पंत समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

प्रदीप

वार्ता

More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
image