Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:42 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


क्षिप्रा किनारे शुरू हुआ गधों का मेला

क्षिप्रा किनारे शुरू हुआ गधों का मेला

उज्जैन, 01 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उज्जैन में क्षिप्रा नदी किनारे परंपरागत गधा मेला शुरू हो गया है। यह मेला कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा।

उज्जैन में क्षिप्रा नदी के किनारे देव उठनी ग्यारस पर गधा मेले का शुभारंभ ढोल नगाडे की थाप पर हुआ। कार्तिक मेले से पहले शुरू होने वाले इस मेले में आधुनिक जमाने में बढते मशीनीकरण के बावजूद बडी संख्या में गधे सहित घोडे और खच्चर गुजरात, महाराष्ट्र एवं राजस्थान सहित प्रदेश के आसपास के जिलों से खरीद फरोख्त के लिये यहां आये हैं।

भारतीय प्रजापति महासभा के प्रदेश महामंत्री हरिओम प्रजापति ने बताया कि इस मेले में विभिन्न प्रांतों से आये व्यापारियों का भारतीय प्रजापति महासभा के पदाधिकारियों एवं समाजजनों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया और इसके पूर्व समारोह में वरिष्ठ पार्षद दुलीचंद प्रजापति ने मां श्रीयादे की मूर्ति पर माल्यार्पण तथा रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सं विश्वकर्मा

वार्ता

image