Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास में लगी है - शिवराज

डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास में लगी है - शिवराज

भोपाल, 22 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के संपूर्ण विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए आज कहा कि 'डबल इंजन' की सरकार इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

श्री चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही। श्री चौहान ने प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर सिंगरौली जिला रवाना होने से पहले यह बात कही। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रहेंगे। वहां पर वे 25 हजार से अधिक आवासहीन गरीबों को 'मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना' के तहत आवास मुहैया कराने संबंधी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान गरीबों और किसानों से जुड़ी अन्य सौगातें भी दी जाएंगी।

श्री चौहान ने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार डबल इंजन के रूप में राज्य के जनकल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी भी राज्य में आकर कई मार्गों की साैगात देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में सिर्फ सड़कें बन नहीं रही है। बल्कि सड़कों में क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने राज्य की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी इस दौरान बताया।

प्रशांत

वार्ता

image