Friday, Mar 29 2024 | Time 13:32 Hrs(IST)
image
खेल


एनसीए में क्रिकेट संचालन का प्रभार संभालेंगे द्रविड

एनसीए में क्रिकेट संचालन का प्रभार संभालेंगे द्रविड

बेंगलुरु, 04 जुलाई (वार्ता) पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में क्रिकेट संचालन का प्रभार संभालेंगे और उनका लक्ष्य इस अकादमी को हाई परफार्मेंस सेंटर बनाना रहेगा।

पहले यह खबर आयी थी कि हितों के टकराव के चलते द्रविड एनसीए का प्रभाव संभालने से हट सकते हैं लेकिन अब उनका एनसीए का प्रमुख बनना तय है। हालांकि उनके अनुबंध की अवधि के बारे में अभी पता नहीं चल सका है लेकिन समझा जाता है कि यह एक दीर्घकालीन अनुबंध होगा।

एनसीए प्रमुख की इस भूमिका से द्रविड की भारतीय क्रिकेट में भूमिका में और विस्तार हो गया है। वह भारत ए और भारत अंडर-19 टीमों के कोच भी हैं और इन पदों पर वह 2015 से बने हुए हैं। यह समझा जाता है कि वह इन पदों पर बने रहेंगे और यदि वह इन टीमों के साथ यात्रा करने की स्थिति में नहीं होंगे तो वह सहायक कोचों को कोचिंग की जिम्मेदारी दे देंगे।

पूर्व कप्तान को जुलाई के शुरु में एनसीए का प्रभार संभालना था लेकिन इंडिया सीमेंट्स के वैतनिक कर्मचारी होने के कारण इसमें विलंब हो गया था। इंडिया सीमेंट्स बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की कंपनी है। इसे हितों के टकराव के रुप में देखा जा रहा था। लेकिन समझा जाता है कि द्रविड ने एनसीए के प्रमुख के रुप में काम करने के समय के लिए इंडिया सीमेंट्स से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image