Wednesday, Apr 17 2024 | Time 02:52 Hrs(IST)
image
खेल


देश् के लिये फिर खेलना चाहता हूं : उथप्पा

देश् के लिये फिर खेलना चाहता हूं  : उथप्पा

पुणे, 27 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये आईपीएल-10 में कमाल की पारियां खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि उन्हें अपने खेल पर पूरा भरोसा है और वह भारत का फिर से प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। पुणे के एमसीए स्टेडियम में पुणे के खिलाफ सात विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले उथप्पा ने 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 87 रन बनाने के बाद कहा“ मेरे लिये जरूरी है कि मैं निरंतर अच्छा खेल सकूं। मेरा सपना अब भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट खेलना है। मैं सपने देख रहा हूं लेकिन इसके आगे और कुछ नहीं सोच सकता हूं। हमें वर्तमान में जीना होता है और अपनी ओर से बेहतर करना चाहिये।” उन्होंने कहा“ मेरा मानना है कि किसी की मेहनत कभी भी नज़रअंदाज नहीं की जा सकती है। मुझे पूरा यकीन है कि मेरी बारी भी जरूर अायेगी।” उथप्पा भारतीय टीम से पिछले काफी समय से बाहर हैं। कर्नाटक के लिये खेलने वाले उथप्पा ने अपना आखिरी वनडे जुलाई 2015 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ और आखिरी ट्वंटी 20 भी हरारे में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ उसी समय खेला था। उन्होंने 46 वनडे और 13 ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। लेकिन उन्हें टेस्ट खेलने का कोई मौका नहीं मिल पाया है। इस आईपीएल में उथप्पा ने अब तक तीन अर्धशतक 68, 72 और 87 रन बनाये हैं। उन्होंने पुणे के खिलाफ अपनी मैच विजयी पारी में अपने पुराने चिर परिचित अंदाज में छक्के मारे। उथप्पा ने मैच को लेकर कहा“ पुणे ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर 182 रन बनाये और हमें पता था कि रन रेट ऊंचा ही रखना होगा। हम हर ओवर में नौ रन बनाने के लिये खेल रहे थे और 15वें ओवर तक हमारी स्थिति अच्छी थी।” कोलकाता नाइटराइडर्स ने 10वें संस्करण में उथप्पा को मध्य क्रम पर बल्लेबाजी के लिये रखा है जबकि ओपनिंग में गौतम गंभीर खेल रहे हैं तथा कैरेबियाई स्पिनर सुनील नारायण को भी ओपनिंग का तीन बार मौका दिया जा चुका है। उथप्पा ने कहा“ हां मुझे मध्य क्रम पर खेलने में कुछ असहज हुआ क्योंकि इससे मैं पावरप्ले में नहीं खेल पा रहा हूं। लेकिन मुझे अपनी बल्लेबाजी पर पूरा भरोसा है कि मैं कभी भी टीम के लिये रन बना सकता हूं।” प्रीति राज वार्ता

More News
यूनान में पेरिस खेलों के लिए प्रज्वलित की गई ओलंपिक मशाल

यूनान में पेरिस खेलों के लिए प्रज्वलित की गई ओलंपिक मशाल

16 Apr 2024 | 11:15 PM

प्राचीन ओलंपिया 16 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख और अन्य आईओसी उच्च अधिकारियों ने मंगलवार को ग्रीस के प्राचीन ओलंपिया में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मशाल प्रज्ज्वलन समारोह के दौरान विश्व शांति का आह्वान किया।

see more..
दीपिका सोरेंग हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित

दीपिका सोरेंग हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित

16 Apr 2024 | 11:05 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम की फारवर्ड दीपिका सोरेंग वर्ष के उभरते खिलाड़ी के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित किया है।

see more..
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 224 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 224 रनों का लक्ष्य

16 Apr 2024 | 9:42 PM

कोलकाता 16 अप्रैल (वार्ता) सुनील नारायण 109 रनों की तूफानी शतकीय पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया हैं।

see more..
image