खेलPosted at: Jul 12 2018 8:15PM Shareनडाल और जोकोविच में होगा ड्रीम सेमीफाइनललंदन, 12 जुलाई (वार्ता) आठ बार के चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के बाहर हो जाने के सनसनीखेज परिणाम के बीच विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और पूर्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। दूसरी सीड नडाल ने पौने पांच घंटे तक चले मुकाबले में पांचवीं सीड अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 7-5 6-7 4-6 6-4 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। नौंवीं सीड अमेरिका के जॉन इस्नर ने 13वीं सीड कनाडा के मिलोस राओनिक को 6-7 7-6 6-4 6-3 से और 12वीं सीड जोकोविच ने जापान के कई निशिकोरी को 6-3 3-6 6-2 6-2 से हरा कर अंतिम चार में जगह बनायी। सेमीफाइनल में एंडरसन का मुकाबला इस्नर से और नडाल का मुकाबला जोकोविच से होगा। सेंटर कोर्ट पर नडाल ने अपनी जीत के साथ वर्ष 2011 के बाद पहली बार यहां सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्पेनिश खिलाड़ी ने कहा“ मेरे लिये यह बहुत ही भावुक मैच था जिसमें हमने शानदार टेनिस खेला। मुझे जुआन के लिये बुरा लग रहा है। वह भी काफी हद तक जीत के हकदार थे।”