Friday, Mar 29 2024 | Time 19:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


डीआरआई ने हैदराबाद के आरजीआईए में 21 करोड़ की हेरोइन जब्त की

डीआरआई ने हैदराबाद के आरजीआईए में 21 करोड़ की हेरोइन जब्त की

हैदराबाद ,19 जुलाई (वार्ता) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोमवार को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) शमशाबाद में एक महिला हवाई यात्री से 21 करोड़ रुपये की 3.2 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।

डीआरआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद डीआरआई अधिकारियों ने आरजीआईए पर जाम्बिया से आने वाली महिला यात्री को रोका और उसके चेक-इन बैगेज से लगभग 3.2 किलोग्राम एनडीपीएस पदार्थ बरामद किया गया है जो कि हेरोइन होने का संदेह है।

आज तड़के डीआरआई के अधिकारियों ने जाम्बिया की एक महिला यात्री को रोका, जो कतर एयरवेज में जाम्बिया से जोहान्सबर्ग और दोहा होते हुए उड़ान भरने के बाद हैदराबाद पहुंची थी। उसके सामान की विस्तृत जांच करने पर बैग में छिपा कर रखा हुआ एक सफेद पाउडर बरामद किया गया है जिसका वजन लगभग 3.2 किलोग्राम है।

महिला यात्री के पास मिली हेराइन को जब्त कर उसे एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

उप्रेती जितेन्द्र

वार्ता

image