Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जालोर में पेयजल परियोजना का कार्य दिसम्बर तक होगा पूर्ण-कल्ला

जालोर में पेयजल परियोजना का कार्य दिसम्बर तक होगा पूर्ण-कल्ला

जयपुर 18 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि जालोर में आहोर के 133 ग्रामों सहित जिले के कुल 267 ग्रामों को नर्मदा नहर से पेयजल उपलब्ध कराने की योजना का कार्य दिस्म्बर तक पूर्ण हो जायेगा।

डा.कल्ला ने आज विधानसभा में विधायक छगनसिंह के मूल प्रश्न के जवाब में आहोर के 133 ग्रामों सहित जिला जालौर के कुल 267 ग्रामों को नर्मदा नहर से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 19 सितम्बर .2013 को 509.20 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी।

उन्होंने बताया कि इसके तहत एफ.आर. कलस्टर पेयजल परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाकर, आहोर क्षेत्र के 45 ग्रामों को एफ. आर. ट्रांसमिशन मेन पेयजल परियोजना के कराये गये कार्यों से आंशिक रूप से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। आगामी दिसम्बर तक यह परियोजना पूर्ण हो जायेगी।

रामसिंह

वार्ता

image