Friday, Apr 26 2024 | Time 02:33 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


ड्रिप सिंचाई से 60 प्रतिशत पानी की होती है बचत

ड्रिप सिंचाई से 60 प्रतिशत पानी की होती है बचत

औरंगाबाद, 03 अक्टूबर (वार्ता) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत आज बिहार के औरंगाबाद में सूक्ष्म सिंचाई महोत्सव का आयोजन किया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी डॉ.राजेश प्रसाद सिंह ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत अनुदान दिए जा रहे हैं ताकि किसानों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि योजना के प्रचार-प्रसार के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रिप सिंचाई पद्धति के लिए 90 प्रतिशत तथा स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति में 75 प्रतिशत अनुदान सभी श्रेणी के कृषकों के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ड्रिप सिंचाई से कई लाभ होते हैं लगभग 60 प्रतिशत जल की बचत होती है वहीं 25 से 35 प्रतिशत अधिक उत्पादन होता है।

सं.सतीश

जारी वार्ता

image