Friday, Feb 14 2025 | Time 10:10 Hrs(IST)
image
राज्य


शराबी युवक ने मासूम बालिका के साथ की हैवानियत

शराबी युवक ने मासूम बालिका के साथ की हैवानियत

जैसलमेर 04 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले के नाचना थाना अन्तर्गत नहरी क्षेत्र में रविवार को एक हैवानियत भरे दरिंगदगी के मामले में एक शराबी युवक द्वारा तीन साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं।

घटना में घायल बालिका को सरकारी चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया हैं जहां उसका इलाज चल रहा हैं। बच्ची के हालत स्थिर बताई गई हैं, उसका मेडिकल भी कराया गया हैं जिसमें बलात्कार होने की पुष्टि हुई हैं।

घटना के बाद आरोपी फरार हैं जिसको गिरफतार करने के लिए टीम भिजवाई गई हैं।

उपपुलिस अधिक्षक एस.पी अली मोहम्मद ने बताया कि जिले के नाचना थाना अन्तर्गत भारेवाला क्षेत्र में इन्दिरा गांधी नहर की 183 आर.डी पर एक परिवार कृषि का कार्य करता था, पास में ही एक अन्य युवक संग्राम सिंह (25 साल) निवासी मध्यप्रदेश भी खेती का कार्य करता था। दोनों परिवार पास पास रहते थे और रविवार को शराब के नशे में धुत संग्राम सिंह ने दूसरे परिवार की 3 साल की मासूम पुत्री को खेला कर लाने के बहाने पास में झाड़ी में ले गया तथा उसके साथ बलात्कार किया और उसे गंभीर अवस्था में वही छोड़ कर फरार हो गया।

उन्होने बताया कि जब परिवार को अपनी बच्ची नजर नही आई तो उसकी तलाश करने पर वह खून से लपतप अवस्था में मिली, उसे तुरंत परिवार के लोग नाचना चिकित्सालय में ले आये जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुवे पोकरण के सरकारी चिकित्सालय में रैफर कर दिया हैं। जहां उसका इलाज चल रहा हैं, उसका मेडिकल भी कराया गया हैं जिसमें बलात्कार होने की पुष्टि हुई हैं।

पुलिस उपअधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद शराबी युवक फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस हैवानियत भरे मामले का मुकदमा परिजनो की रिपोर्ट के आधार पर नाचना थाने में पोस्को एक्ट व 376 के तहत दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हैं।

सं रामसिह

वार्ता

More News
मध्यप्रदेश में कानून का राज है - विष्णुदत्त

मध्यप्रदेश में कानून का राज है - विष्णुदत्त

14 Feb 2025 | 12:31 AM

भोपाल, 13 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर से आज एक बालक के अपहरण की घटना के लगभग 12 घंटों बाद उसके सकुशल मिलने पर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ग्वालियर पुलिस को बधाई दी है।

see more..
ग्वालियर से अपहृत बालक मुरैना जिले में मिला, मुख्यमंत्री ने स्वयं की पुष्टि

ग्वालियर से अपहृत बालक मुरैना जिले में मिला, मुख्यमंत्री ने स्वयं की पुष्टि

14 Feb 2025 | 12:22 AM

ग्वालियर/मुरैना/भोपाल, 13 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिला मुख्यालय पर गुरुवार की सुबह अपहृत बालक शिवाय काे मुक्त कराने के लिए पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई के चलते आरोपी बालक को मुरैना जिले में छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बालक को सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे में लिया और उसकी परिजनों से वीडियो कॉल पर बात करायी।

see more..
image