Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:12 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में बाढ़ के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित, कई ट्रेने रद्द

बिहार में बाढ़ के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित, कई ट्रेने रद्द

समस्तीपुर/दरभंगा , 28 जुलाई (वार्ता) बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के हायाघाट रेलवे स्टेशन के पास बागमती नदी पर बने रेल पुल पर बाढ़ के पानी के भारी दबाव के कारण आज सुबह से समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि बागमती समेत अन्य नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्वि और यात्रियों की सुरक्षा के मद्वेनजर ऐहतियात के तौर पर समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर गाड़ियों का परिचालन तत्काल बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस रेल मंडल के हायाघाट स्टेशन के पास बने रेल पुल संख्या-16 पर पानी का भारी दबाव है जिसके कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड से होकर चलने वाली सात ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

श्री माहेश्वरी ने बताया कि इसके अलावे नयी दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत चार प्रमुख ट्रेनों का परिचालन भाया दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर किया जायेगा।

सं.उमेश.सूरज

जारी वार्ता

image