Friday, Mar 29 2024 | Time 10:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण माकन दौरा स्थगित कर दिल्ली रवाना

प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण माकन दौरा स्थगित कर दिल्ली रवाना

जयपुर 01 सितम्बर (वार्ता) पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण राजस्थान कांग्रेस के नये प्रभारी अजय माकन कार्यकर्ताओं, विधायकों एवं मंत्रियों से मिलने के कार्यक्रम को बीच में छोड़कर आज दिल्ली रवाना हो गये।

श्री माकन ने आज जयपुर में कार्यकर्ताओं से औपचारिक मुलाकात भी नहीं की तथा उनका अजमेर दौरा भी रद्द हो गया। युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुमित भगासरा ने श्री माकन से मुलाकात की तथा संगठन चुनाव में विसंगतियों के बारे में जानकारी दी।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश भी माकन से मिलने लाल कोठी पहुंची लेकिन तब तक वह अपनी कार में बैठ चुके थे। श्रीमती भूपेश ने कार में ही मामला पहनाकर उनका अभिनंदन किया उसके बाद में वह दिल्ली के लिए रवाना हो गये।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के निधन के कारण घोषित सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक के कारण श्री माकन का कार्यकर्ताओ एवं विधायकों से संवाद के कार्यक्रम स्थगित किया गया है। अतः श्री माकन आठ सितम्बर को जयपुर एवं नौ सितमबर को अजमेर संभाग का दौरा करेंगे।

इससे पहले कल श्री माकन से पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात कर पार्टी में समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। वरिष्ठ हेमाराम चैधरी एवं दीपेन्द्रसिंह शेखावत ने श्री माकन से अकेले में मिलने की शर्त रखी जिस पर वहां मौजूद सहप्रभारी विवेक बंसल और प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा बाहर चले गये। पार्टी के नेताओं का कहना था कि सत्ता और संगठन में तालमेल से ही पार्टी अगला चुनाव जीत पाएगी।

पारीक रामसिंह

वार्ता

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image