Friday, Mar 29 2024 | Time 03:00 Hrs(IST)
image
राज्य


दुष्यंत ने भाजपा से हाथ मिलाकर जनादेश का अपमान किया: हुड्डा

दुष्यंत ने भाजपा से हाथ मिलाकर जनादेश का अपमान किया: हुड्डा

चंडीगढ़,27 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने जनजनायक जनता पार्टी(जेजेपी) के राज्य में मनोहर लाल खट्टर की सरकार को समर्थन और उसमें शामिल होने पर नाराजगी जताते हुए कहा यह जनादेश का अपमान है ।

श्री खट्टर की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और जेजेपी गठबंधन की सरकार ने रविवार को शपथ ग्रहण की। श्री खट्टर के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की ।

शपथ ग्रहण समारोह में श्री हुड्डा भी शामिल होने आए थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में श्री हुड्डा ने कहा,“ यह गठबंधन‘ वोट किसी की , समर्थन किसी को, के आधार पर बना है ।”

उन्होंने भाजपा और जेजेपी गठबंधन सरकार को स्वार्थ पर आधारित बताते हुए कहा,“ यह सरकार स्वार्थ पर आधारित है और जेजेपी ने जनादेश का अपमान किया है । प्रदेश कांग्रेस में हुए बदलावों के बाद हमारे पास चुनाव लड़ने के लिए कम समय शेष रहा । यदि प्रदेश नेतृत्व में बदलाव पहले हो जाते तो परिणाम काफी अलग होते ।”

गौरतलब है कि कांग्रेस ने हरियाणा के चुनाव से ठीक पहले प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को हटाकर कुमारी शैलजा को बागडोर सौंपी थी और श्री हुड्डा को चुनाव अभियान समिति की अगुवाई मिली थी । श्री तंवर ने अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और जेजेपी को समर्थन दिया ।

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 24 अक्टूबर को आए नतीजों में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला । पिछली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली भाजपा को इस बार सबसे अधिक 40 सीटें मिली। कांग्रेस को 31 सीटों पर संतोष करना पड़ा जबकि जेजेपी ने 10 सीटें हथियाईं। आठ निर्दलीय विजयी हुए थे ।

भाजपा और जेजेपी ने गठबंधन सरकार बनाने का फैसला किया और श्री खट्टर ने आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

मिश्रा जितेन्द्र

वार्ता

More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

28 Mar 2024 | 11:38 PM

चेन्नई, 28 मार्च (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए गुरुवार को एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

28 Mar 2024 | 11:06 PM

उदयपुर 28 मार्च (वार्ता) प्रसिद्ध सीमेंट कंपनी जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड की सहायक कंपनी, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीडब्ल्यूएल) ने राजस्थान के उदयपुर के डबोक में गुरुवार को प्लांट अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन किया।

see more..
image