दुनियाPosted at: Sep 25 2024 12:46AM विदेश मंत्री जयशंकर ने न्यूयॉर्क में फ्रांस के नए विदेश मंत्री बैरोट से बातचीत की
न्यूयॉर्क/नयी दिल्ली, 24 सितंबर (वार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को फ्रांस के नए विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट से बातचीत की, जिन्होंने एक दिन पहले ही फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय की कमान संभाली है।
विदेश मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दोनों ने द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की और न्यूयॉर्क में यूएनजीए के अवसर पर प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
उन्होंने लिखा कि “हमारी रणनीतिक साझेदारी पर फ्रांस के मेरे नए समकक्ष बैरोट के साथ गर्मजोशी भरी बातचीत। प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का उपयोगी आदान-प्रदान हुआ।"
फ्रांस के विदेश मंत्री बैरोट ने 23 सितंबर को अपने पूर्ववर्ती स्टीफन सेजॉर्न से पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वह यूरोप के प्रभारी कनिष्ठ मंत्री थे।
अभय
वार्ता