Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:05 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पटना समेत बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके

पटना समेत बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके

पटना 31 जुलाई (वार्ता) बिहार में पटना समेत कई जिलों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। रविवार सुबह सात बजकर 58 मिनट पर कुछ सेकेंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का एपिसेंटर नेपाल से तीन किमी दूर दिक्तेल में बताया जा रहा है। भूकंप का असर देश के अन्य राज्यों के अलावा नेपाल और चीन में भी रहा।

बिहार में भूकंप के झटके कटिहार, किशनगंज, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, बेगूसराय, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, लखीसराय एवं मुंगेर समेत कई जिलों में महसूस किए गए हैं। कटिहार में सबसे अधिक इसका असर महसूस किया गया, जहां भूकंप के झटके के कारण लोग घर से दौड़ कर बाहर निकले। हालांकि इस दौरान राज्य के किसी भी क्षेत्र से जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है।

सूरज शिवा

वार्ता

image