Friday, Apr 19 2024 | Time 20:07 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में अब बिलासपुर, मंडी, ऊना में भूकम्प के झटके

हिमाचल में अब बिलासपुर, मंडी, ऊना में भूकम्प के झटके

शिमला, 24 अक्तूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भूकम्प के झटके महसूस किए गए। शनिवार को राज्य के बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर और ऊना क्षेत्र में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए।

यहां स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने आज यहां बताया कि बिलासपुर और मंडी में भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर और मंडी में भूकम्प के झटके शनिवार सुबह 10.34:29 बजे महसूस किये गये जिनका केंद्र बिलासपुर में जमीन की सतह से सात किलोमीटर नीचे था। इसके इलावा हमीरपुर और ऊना में भी भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकम्प के कारण कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।



इससे पहले गत शुक्रवार को चम्बा जिले में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये थे जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 आंकी गई थी। गत नौ और 13 अक्टूबर को क्रमश: लाहौल स्पीति और शिमला में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए थे।

सं.रमेश1500वार्ता

image