Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में ईको टूरिज्म का शुभारंभ 18 नवंबर को

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में ईको टूरिज्म का शुभारंभ 18 नवंबर को

पटना 15 नवंबर (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में ईको टूरिज्म का औपचारिक शुभारंभ इस वर्ष 18 नवंबर को होगा।

श्री मोदी ने यहां पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों को वाल्मीकि विहार होटल सहित बैम्बू हट, ईको हट, ट्री हट, टेन्ट हाउस एवं डाॅरमेट्री के माध्यम से एक साथ 80 लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि इनके किराये में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दो तिहाई कमी की गई है।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पर्यटक कमरों एवं वाहन की आॅनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। होटल और हट में भोजन की उत्तम व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि पर्यटकों को घूमने के लिए टोकन शुल्क पर आधुनिक साइकिल भी उपलब्ध करायी जायेगी।

सूरज रमेश

जारी (वार्ता)

image