Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:58 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


ईडी ने चंदा कोचर के पति दीपक को किया गिरफ्तार

ईडी ने चंदा कोचर के पति दीपक को किया गिरफ्तार

मुंबई 07 सितंबर (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्याधिकारी (एमडी) चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने दीपक को मुंबई में धनशोधन रोकथाम कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।

ईडी कोचर दंपती से वीडियोकोन समूह को बैंक से कर्ज देने में कथित अनियमितताओं और धनशोधन के मामले में पूछताछ करती आई है।

इसस पहले ईडी ने जनवरी महीने में चंदा कोचर और उनके परिवार की संपत्ति को जब्त कर लिया था। कुल 78 करोड़ की चल अचल संपत्ति जब्त हुई थी। इसमें मुंबई में एक फ्लैट और चंदा के पति के कंपनी की प्रापर्टी शामिल थी।

शुभम.संजय

वार्ता

image