Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम और युवाओं को दुष्प्रभावों से बचाना सबसे बड़ी चुनौती

नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम और युवाओं को दुष्प्रभावों से बचाना सबसे बड़ी चुनौती

इंदौर , 17 अक्टूबर(वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम और युवाओं को इसके दुष्प्रभावों से बचाना हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है।

श्री कमलनाथ आज यहां युवाओं में नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम और उन्हें इसके दुष्प्रभावों से जागरूक करने के लिये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन वरूण कपूर एवं डायरेक्टर यूएमएस इंडिया डॉ. विक्रांत सिंह तोमर द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट का विमोचन कर रहे थे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन से मुक्त करने के साथ ही उन्हें इस बात के लिये भी सतर्क करना होगा कि इससे उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है।

व्यास

वार्ता

image