Friday, Mar 29 2024 | Time 06:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कश्मीर में शांति स्थापित होने के प्रयास करने चाहिये-पायलट

कश्मीर में शांति स्थापित होने के प्रयास करने चाहिये-पायलट

अलवर 25 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कश्मीर में ऐसे प्रयास करने चाहिए जिससे वहां शांति स्थापित हो सके और वहां के स्थानीय लोग शांतिपूर्ण जीवन यापन कर सकें।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री पायलट आज अलवर के पास कांग्रेस नेता के पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कश्मीर में आतंकवादियों का शिकार बने अलवर के एक ट्रक चालक की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि कश्मीर में जो दावे किए जा रहे हैं वह वास्तविकता से परे हैं।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो कानूनी कार्रवाई की जा रही है उसमें पुलिस और मिलिट्री का नकारात्मक असर पड़ रहा है। वहां के स्थानीय लोगों में भय और आतंक का माहौल बना हुआ है इसलिए यह घटनाएं हो रही है। आतंकवादी गैर कश्मीरी लोगों को टारगेट कर रहे हैं।

श्री पायलट ने कहा कि देश में आर्थिक संतुलन बिगड़ा हुआ है। नौकरियां मिल नहीं रही है। फैक्ट्रियां लग नहीं रही हैं और हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भावनात्मक मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ती हैं, वास्तविक मुद्दे होते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव के अंदर कांग्रेस पार्टी और मजबूत तरीके से उभरी है। उन्होंने जताई कि अगर थोड़ी और मेहनत करते तो परिणाम सुखद होते।

हरियाणा में भाजपा द्वारा सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि किस तरीके से सरकार बनाई जा रही है। उन्होंने राजस्थान में हुये उपचुनाव में एक सीट पर कांग्रेस की जीत को सुखद बताया और दूसरी सीट पर उन्होंने कहा कि वहां कुछ ही वोटों के अंतर से हारे हैं।

जैन रामसिंह

वार्ता

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image