Friday, Apr 19 2024 | Time 20:06 Hrs(IST)
image
भारत


ईद- राउंडअप

ईद- राउंडअप

नयी दिल्ली, 05 जून (वार्ता) भाईचारे और खुशियों का त्योहार ईद-उल-फित्र देश में बुधवार को परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सुबह नये कपड़े पहनकर पहले ईदगाह में नमाज अदा की और इसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। घरों में पहुंचने के बाद लोगों का मित्रों और रिश्तेदारों के यहां आने-जाने और खाने-खिलाने का दौर शुरू हुआ। इस दौरान लोगों ने नये कपड़े पहन रखे थे। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे-धजे बच्चे पूरे दिन खिलौनों और खाद्य पदार्थों के साथ खेलते-कूदते मस्ती करते दिखे।

परम्परा के अनुसार लोगों ने अपने से छोटे लोगों को ईदी दी और गरीबों की मदद स्वरूप कपड़े और अन्य उपहार भेंट किये।

दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ईद की नमाज अदा करवायी। राजधानी में फतेहपुरी मस्जिद, शाही ईदगाह, जामिया मिलिया इस्लामिया, कश्मीरी गेट आदि में ईद की नमाज अदा की गयी।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को ईद-उल-फित्र के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

श्री कोविंद ने कहा, “सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों, को ईद मुबारक। रमज़ान के पवित्र महीने के समापन का यह त्योहार परोपकार और भाईचारे की भावना में हमारे विश्वास को मजबूत बनाता है। यह शुभ दिन हम सब के परिवारों में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए।”

श्री नायडू ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा, “ईद उल फित्र के पावन अवसर पर देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं। यह पर्व ईश्वर के प्रति दृढ़ आस्था और विश्वास, समाज में करुणा और विचारों तथा कर्म की शुचिता का प्रतीक है।”

श्री मोदी ने ट्वीट किया, “ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं।”

प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर अपना हस्ताक्षर किया हुआ एक शुभकामना पत्र भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, “ईद-उल-फित्र के मुबारक मौके पर सभी को बधाई। कामना है कि आज का विशेष दिन हमारे समाज में सौहार्द, करुणा और शांति की भावना को बढ़ाये। सभी को खुशियां मिले।”

श्री शाह ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा, “ईद-उल-फित्र की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व सभी के जीवन में शांति, उल्लास और खुशहाली लाए।”

 

More News
जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

19 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कई वर्षों से बंद पड़े बाला साहिब अस्पताल यानी गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पांच मई से ओपीडी सेवायें शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि अस्पताल में जरूरतमंदों को सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी।

see more..
घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई  ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

19 Apr 2024 | 7:26 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मुंबई इकाई ने घर खरीदारों के साथ थोखाधड़ी जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में ललित टेकचंदानी बिल्डर और उसके सहयोगियों से संबंधित करीब 114 करोड़ रुपये की चल सम्पत्तियों की कुर्की के आदेश दिए हैं।

see more..
डीआरडीओ ने तेजस मार्क 1 ए के लिए एयरब्रेक कंट्रोल माड्यूल एचएएल को सौंपा

डीआरडीओ ने तेजस मार्क 1 ए के लिए एयरब्रेक कंट्रोल माड्यूल एचएएल को सौंपा

19 Apr 2024 | 7:03 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एरोनॉटिकल विकास एजेन्सी (एडीए) ने लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1 ए के लिए देश में ही विकसित एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल का पहला बैच शुक्रवार को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल ) को सौंप दिया।

see more..
बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

19 Apr 2024 | 7:01 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड कभी भी किसी राजनीतिक दल का विरोध या समर्थन नहीं करता है।

see more..
image