Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में ईद उल अजहा का त्योहार परंपरानुसार मनाया गया

मध्यप्रदेश में ईद उल अजहा का त्योहार परंपरानुसार मनाया गया

भोपाल, 12 अगस्त (वार्ता) राजधानी भोपाल सहित आज पूरे मध्यप्रदेश में ईद उल अजहा का त्योहार शांति और भाईचारे से परंपरानुसार मनाया गया।

भोपाल में सबसे पहले सुबह 7 बजे ईदगाह पर शहर काजी मौलाना सैयद मुश्ताक अली नदवई ने ईद की नमाज अता करवाई ओर देश में अमन चैन की दुआ मांगी।

बाद में वहां मौजूद सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी़ सी़ शर्मा एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी ईदगाह पहुंच कर मुस्लिम भाइयों और नमाजियों को ईद की बधाई और मुबारकबाद दी। बाद में श्री शर्मा भदभदा स्थित एक मस्जिद में भी गये और वहां भी मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की बधाई दी।

ईदगाह पर ईद की नमाज अता करने के बाद यहां जामा मस्जिद, ताजुल मस्जिद, मोती मस्जिद सहित शहर में एक सौ से भी अधिक मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई।

प्रदेश में इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित सभी शहरों से ईद मनाए जाने के समाचार मिल रहे हैं।

More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image