Friday, Mar 29 2024 | Time 10:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के आठ नये मामले सामने आये

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के आठ नये मामले सामने आये

जयपुर 14 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का गुरुवार को आठ नये मामले सामने आए।

चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में चार की वृद्धि हुई। कोरोना के आज जयपुर, जोधपुर एवं सवाईमाधोपुर में दो-दो तथा बीकानेर एवं धौलपुर में एक-एक नया मामला सामने आया। राज्य के 33 में से 28 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।

नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 54 हज़ार 382 हो गई। राज्य में दो मरीजों के और स्वस्थ हो जाने से अब तक नौ लाख 45 हज़ार 386 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 42 मरीज सक्रिय हैं। राज्य में सर्वाधिक 19 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि अन्य आठ जिलों में इससे कम ही सक्रिय मरीज हैं।

राज्य में अब तक 8954 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं। हालांकि गत एक अगस्त से अब तक इसके किसी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया।

राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 45 लाख 79 हजार 310 लोगों के नमूने लिए गए।

जोरा

वार्ता

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image