Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:28 Hrs(IST)
image
चुनाव


कर्नाटक में चुनाव ड्यूटी में लगे आठ अधिकारियों की मौत

कर्नाटक में चुनाव ड्यूटी में लगे आठ अधिकारियों की मौत

बेंगलुरू 24 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक में दो चरणों में गत 18 और 23 अप्रैल को हुए चुनाव के दौरान चुनावी ड्यूटी में लगे आठ सरकारी अधिकारियों की मौत हो गयी। मृतकों में एक महिला अधिकारी भी शामिल है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि एक अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी जबकि सात अन्य की ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। मृतकों की पहचान देवेन्द्रप्पा (बेल्लारी), रविकांत रामा(उत्तर कन्ड़), शिवापुतरप्पा(यादगिर), शांतामूर्ति(चामराजनगर), सुरेश भीमप्पा(चिक्कोड़ि) , थिप्पेस्वामी(बेल्लारी) , एच ए बेलिबंता(बेलगावी) और वेंकटालक्ष्मी (बेल्लारी) के रूप में की गयी है।

श्री कुमार ने कहा कि मृतकों के वारिसों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के मुताबिक 15-15 लाख रूपयों की अनुग्रह राशि दी जायेगी।

 

There is no row at position 0.
image