Friday, Apr 19 2024 | Time 18:26 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बच्चों के पोषाहार की चोरी और नेपकिन की रीपैकेजिंग कर बाजार में बेचने वाले संगठित गिरोह के आठ लोग गिरफ्तार

बच्चों के पोषाहार की चोरी और नेपकिन की रीपैकेजिंग कर बाजार में बेचने वाले संगठित गिरोह के आठ लोग गिरफ्तार

प्रतापगढ़ 01 मई (वार्ता) राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत आने वाले पोषाहार की चोरी और सेनेटरी नैपकिन की रीपैकेजिंग कर बाजार में बेचने वाले एक बड़े सक्रिय संगठित गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिला पुलिस की 10 टीमों ने अल सुबह एक साथ दबिश देकर संगठित गिरोह के आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना प्रतापगढ़ और धमोतर पर पांच प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में धमोतर निवासी अर्पित लबाना , विक्रम लबाना, मदन लबाना, राहुल लबाना तथा अखेपुर थाना प्रतापगढ़ निवासी सुनील लबाना, अजय लबाना, पिंटू लबाना एवं रोहित लबाना को गिरफ्तार कर एक लाख 25 हजार सैनिटरी नैपकिन, मिड डे मील का 1100 किलो स्क्रीम दूध, दलिया, उपमा, मूंग दाल व चावल के पैकेट, मुरमुरे, सूजी के साथ परिवहन में प्रयुक्त दो पिक अप, एक कार, एक मोटरसाइकिल तथा दो आईसर ट्रक जब्त किए गए।

उन्होंने बताया कि बच्चों के पोषाहार, सेनेटरी नैपकिन, दूध पाउडर की चोरी और रिपैकेजिंग कर बेचने वाले संगठित गिरोह के विरुद्ध डीएसटी और साइबर सेल की टीम द्वारा आसूचनाओं का संकलन किया तो सामने आया कि जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी विद्यालयों में बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए मिड डे मील योजना के तहत दिए जाने वाले सामान तथा ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं को माहवारी के दौरान होने वाले रोगों से बचाने के लिए वितरित किए जाने वाले सैनिटरी नैपकिन सरकारी विभाग के कर्मचारियों से मिलीभगत कर उच्च दरों पर जिला प्रतापगढ़, पड़ोसी जिलों और अन्य राज्यों में सप्लाई किया जा रहा है।

संगठित गिरोह ने विशेष रूप से कुपोषित बच्चों के लिए आने वाले दलिए को भी नहीं छोड़ा।

जोरा

वार्ता

image