Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:28 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर में काम के प्रति लापरवाही में आठ सिपाही निलंबित

जौनपुर में काम के प्रति लापरवाही में आठ सिपाही निलंबित

जौनपुर 04 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने न्यायिक सम्मन सेल में तैनात 4 मुख्य आरक्षी ( हेड कॉन्स्टेबल ) और 4 आरक्षी ( कांस्टेबल ) को कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पुलिस अधीीक्षक ने कहा कि न्यायिक सम्मन सेल में नियुक्त 4 मुख्य आरक्षी ( हेड कान्सटेबल ) कमलेश सिंह, श्रीराम यादव, राजेश कुमार सिंह व राजेंद्र यादव और 4 आरक्षी ( कांस्टेबल ) रघुराज सिंह , संजय सिंह , संजय चौधरी व गोपाल यादव न्यायालय से निर्गत सम्मन की तामील विभिन्न जिलों में जाकर करते थे, परन्तु पिछले माह के उनके आने जाने का विवरण व मोबाइल नम्बर का विवरण निकाला गया तो ज्ञात हुआ कि वह अधिकांश जिलों में गये बगैर ही अनधिकृत रुप से अधिपत्रों के तामील होने की रिपोर्ट दे रहे थे ।

उन्होंने कहा कि बगैर सम्बन्धित स्थानों पर गये यात्रा भत्ता भी प्राप्त करते थे। लिहाजा उन्हें शनिवार को निलम्बित कर दिया गया ।

सं विनोद

वार्ता

image