Friday, Apr 26 2024 | Time 01:27 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चुनाव : जदयू ने जारी की 115 उम्मीदवारों की सूची

चुनाव : जदयू ने जारी की 115 उम्मीदवारों की सूची

पटना 07 अक्टूबर (वार्ता) बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीटों के तालमेल के तहत जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के हिस्से में गई 115 सीटों पर आज उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी गई।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को यहां पार्टी कार्यालय में सांसद आरसीपी सिंह, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी की उपस्थिति में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में 115 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

श्री सिंह ने बताया कि वाल्मीकिनगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, सिकटा से खुर्शीद (फिरोज अहमद), नरकटिया से श्याम बिहार प्रसाद, केसरिया से शालिनी मिश्रा, शिवहर से शरफुद्दीन, सुरसंड से दिलीप राय, बाजपट्टी से रंजू गीता, रुन्नी सैदपुर से पंकज मिश्रा, बेलसंड से सुनीता सिंह चौहान, हरलाखी से सुधांशु शेखर, बाबूबरही से मीना कामत, फुलपरास से शीला मंडल, लौकहा से लक्ष्मेश्वर राय, निर्मली से अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पिपरा से रामविलास कामत, सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव और त्रिवेणीगंज (सुरक्षित) सीट से वीणा भारती को उम्मीदवार बनाया गया है।

सूरज

जारी (वार्ता)

image