Friday, Mar 29 2024 | Time 06:04 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में कृषि फीडर से दिसंबर के अंत तक मिलने लगेगी बिजली : प्रेम

बिहार में कृषि फीडर से दिसंबर के अंत तक मिलने लगेगी बिजली : प्रेम

औरंगाबाद 24 नवंबर (वार्ता) बिहार के के कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य के किसानों को इस वर्ष दिसंबर के अंत तक कृषि फीडर के माध्यम से बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

डॉ. कुमार ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सिंचाई के लिए किसानों को कृषि फीडर के माध्यम से बिजली की आपूर्ति करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है और इस पर कार्यान्वयन का काम अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खेतों की सिंचाई के लिए कृषि फीडर के माध्यम से दिसंबर 2019 के अंत तक हर हाल में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं।

कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य के किसानों को सिंचाई तथा अन्य कृषि कार्य के लिए केवल 75 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली की आपूर्ति किए जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इससे किसानों के कृषि उत्पाद लागत में कमी आएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरी करने में मदद मिलेगी।

सं सूरज

जारी (वार्ता)

image