दुनियाPosted at: Oct 16 2024 2:32PM एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रम्प के प्रचार अभियान को 7.5 करोड़ डॉलर का दान दिया
वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (वार्ता) अमेरिकी अरबपति उद्यमी एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क ने पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के लिये उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान का समर्थन करने के लिए बनाई गई एक राजनीतिक कार्रवाई समिति (पीएसी) को लगभग 7.50 करोड़ डॉलर का दान दिया है।
अमेरिकी संघीय चुनाव आयोग (एफईसी) की मंगलवार को प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार, श्री मस्क ने जुलाई से सितंबर की अवधि में अमेरिका पीएसी को 7.49 करोड़ डॉलर का दान दिया।
गौरतलब है कि श्री ट्रम्प पांच नवंबर को होने वाले मतदान में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
श्रद्धा, यामिनी
वार्ता