Tuesday, Apr 16 2024 | Time 17:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


आदिवासी और दलित बच्चियों का सशक्तिकरण सरकार का लक्ष्य : रघुवर

आदिवासी और दलित बच्चियों का सशक्तिकरण सरकार का लक्ष्य : रघुवर

सरायकेला-खरसावां 12 अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समुदाय की बच्चियों का सशक्तिकरण, उनका आर्थिक स्वावलंबन एवं हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार देना सरकार का लक्ष्य है।

श्री दास ने यहां राजनगर में नर्सिंग कौशल कॉलेज के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समुदाय की बच्चियों का सशक्तिकरण, उनका आर्थिक स्वावलंबन एवं हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार देना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं और ऐसे दो कॉलेज निर्माणाधीन हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न जिलों के सदर अस्पताल का विस्तारीकरण किया जा रहा। ऐसे में कुशल मानव संसाधन की जरूरत होगी। इन कॉलेजों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को यहीं रोजगार भी प्राप्त होगा। नर्स की मांग सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और सदर अस्पताल में होगी। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में भी अस्पताल खुल रहें हैं। रांची और साहिबगंज में जल्द नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन होगा।

सूरज

जारी (वार्ता)

image