श्रीनगर, 01 दिसंबर (वार्ता) दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार शाम हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।
पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक सूचना प्राप्त होने के बाद पुलवामा के अरिहल गांव में संयुक्त बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया जिस दौरान आतंकियों से उनकी मुठभेड़ हुई।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि “तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही संयुक्त तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, तो वहां पर छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया, जिसका सुरक्षा बलों ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गया। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया और तलाशी अभियान अभी तक जारी है।”
हालांकि आतंकी की पहचान और उसके समूह के बारे में तुरंत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।
अभय अशोक
वार्ता