जौनपुर, 22 सितम्बर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आरोप लगाया कि सरकार जाति देखकर एनकाउंटर कर रही है और जाति देखकर स्थानांतरण भी किया जा रहा है।
कुकड़ीपुर में स्व. सुभाष चंद्र यादव की पुण्यतिथि में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि प्रदेश में जनता मूलभूत समस्याओं से दो चार हो रही है, वहीं प्रदेश के मुखिया जाति के आधार पर ट्रांसफर एवं पोस्टिंग कर रहे हैं और उनकी पुलिस जाति देखकर लोगों का फर्जी एनकाउंटर कर रही है। पूरे प्रदेश में अपराध चरम पर है जनता परेशान है प्रदेश को विकास की जगह विनाश की तरफ ले जाया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, विधायक पंकज पटेल, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, राज नारायण बिंद, लाल बहादुर यादव, संगीता यादव, लल्लन प्रसाद यादव, राजबहादुर यादव हिसामुद्दीन शाह राजेंद्र बहादुर यादव राजेंद्र यादव ननकू यादव, आरिफ हबीब लगभग सभी सपा जन मौजूद रहे।
सं प्रदीप
वार्ता