Friday, Mar 29 2024 | Time 13:02 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एकमुश्त समाधान योजना की मंद रफ्तार से ऊर्जा मंत्री नाखुश

एकमुश्त समाधान योजना की मंद रफ्तार से ऊर्जा मंत्री नाखुश

लखनऊ 26 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने मंगलवार को एकमुश्त समाधान योजना की मंद रफ्तार पर नाराजगी व्यक्त की और उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को योजना पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिये।

शर्मा ने फैजुल्लागंज विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपकेंद्र में एकमुश्त समाधान योजना के कैम्प में उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी दी और लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। ऊर्जा मंत्री ने विभाग के प्रयासों की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि इसका अधिक से अधिक लाभ उपभोक्ताओं को मिले, यह सभी एमडी डिसकॉम सुनिश्चित करें,यूपीपीसीएल चेयरमैन इसकी सघन निगरानी करें।

उन्होने कहा कि 2.14 करोड़ से अधिक उपभोक्ता योजना के लाभ के दायरे में हैं। सभी एमडी डिसकॉम एकमुश्त समाधान योजना का प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार करें। कैम्प लगाकर, उपभोक्ताओं के डोर नॉक कर और फोन कॉल के जरिये उपभोक्ताओं को जानकारी दें।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सस्ती व निर्बाध बिजली का संकल्प जनसहयोग से ही हो सकता है, एटीएंडसी लॉस कम करने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करें। अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ देने के लिए सही बिल-समय पर बिल जारी हों व बिल संशोधन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो, यह यूपीपीसीएल चेयरमैन सुनिश्चित करें। लापरवाही पर बिलिंग एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई हो।

उन्होंने अपील की कि घरेलू उपभोक्ता, निजी नलकूप उपभोक्ता और वाणिज्यिक उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना के तहत 30 नवंबर तक पंजीकरण करा बकाये का भुगतान करें और 30 सितंबर तक के बिल के बकाये पर सरचार्ज माफी का लाभ लें। दो किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं व समस्त भार के निजी नलकूप उपभोक्ताओं को मूल बकाया अपने वर्तमान बिल के साथ जमा करने पर 30 सितंबर तक के बकाये पर 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी मिलेगी। घरेलू उपभोक्ता छह किश्तों में भी बिल भुगतान कर सकते हैं।

दो किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 100 फीसदी सरचार्ज माफी, 2 किलोवाट से अधिक और 5 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत और दो किलोवाट से अधिक के घरेलू उपभोक्ताओं को भी 50 फीसदी सरचार्ज माफी मिलेगी।

प्रदीप

वार्ता

More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image