Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:00 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


प्रवर्तन निदेशालय ने खडसे को भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय ने खडसे को भेजा समन

मुंबई, 26 दिसंबर (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने शनिवार को कहा कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक पुराने जमीन के मामले की जांच के लिए 30 दिसंबर को पेश होने का समन भेजा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक शीर्ष नेता एकनाथ खडसे ने 40 साल के बाद पार्टी छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में 23 अक्टूबर को शामिल हो गये थे।

इससे पहले, उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने कई स्रोतों से सुना है कि ईडी के यहां से कुछ नोटिस भेजे गये हैं जो पुणे में भोसरी भूमि सौदे से संबंधित हैं।

राकांपा में शामिल होने के बाद श्री खडसे ने अक्टूबर में भाजपा को चेतावनी दी थी,“ अगर उनके पास ईडी है, तो मेरे पास सीडी है।”

उन्होंने कहा कि वह किसी भी एजेंसी द्वारा जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image