Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:06 Hrs(IST)
image
खेल


आखिरी दिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में होगी रोमांचक जंग

आखिरी दिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में होगी रोमांचक जंग

केपटाउन, 06 जनवरी (वार्ता) डोमिनिक सिब्ले (नाबाद 133) के शानदार शतक से इंग्लैंड ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 391 रन पर घोषित के मेजबान टीम के सामने 438 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया जिसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने स्टंप्स तक 56 ओवर में दो विकेट खोकर 126 रन बना लिए हैं।

दक्षिण अफ्रीका को अभी जीत के लिए 312 रन की जरूरत हैं और उसके आठ विकेट बाकी हैं जबकि इंग्लैंड को चार मैचों की सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए आठ विकेट की जरूरत है। मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पीटर मलान और डीन एल्गर ने ओपनिंग साझेदारी में 71 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी।

एल्गर 78 गेंदों में दो चौकों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दिन की समाप्ति से पहले जुबायर हमजा को आउट कर इंग्लैंड का पलड़ा भारी कर दिया। जुबायर हमजा ने 59 गेंदों में एक चौके की मदद से 18 रन बनाये। स्टंप्स पर मलान 193 गेंदों में दो चौकों के सहारे 63 और नाईट वॉचमैन केशव महराज दो रन बनाकर क्रीज पर हैं।

एंडरसन इस विकेट के साथ ही दोनों देशों के बीच सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह 92वां विकेट था। एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के शान पोलक को पीछे छोड़ दिया जिनके इंग्लैंड के खिलाफ 91 विकेट हैं।

इससे पहले इंग्लैंड ने कल के चार विकेट पर 218 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 391 रन पर घोषित कर दी।ओपनर सिब्ले ने 85 रन से आगे खेलना शुरू किया और 133 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 311 गेंदों की अपनी पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया। 24 वर्षीय सिब्ले ने अपने चौथे टेस्ट में अपना पहला शतक बनाया।

सिब्ले ने बेन स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 92 रन की शानदार साझेदारी की। स्टोक्स ने 47 गेंदों पर आक्रामक अंदाज में 72 रन ठोक डाले। स्टोक्स ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। पहली पारी में नाबाद 61 रन बनाने वाले ओली पोप इस बार महज तीन रन बनाकर आउट हो गए।

इंग्लैंड का पांचवां विकेट 310 और छठा विकेट 315 के स्कोर पर गिरा। सिब्ले ने फिर जोस बटलर के साथ सातवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। बटलर ने 18 गेंदों पर 23 रन की पारी में दो छक्के लगाए। सैम करेन 13 रन बनाकर आउट हुए।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिच नोर्त्जे ने 61 रन पर तीन विकेट, कैगिसो रबादा ने 69 रन पर दो विकेट और केशव महाराज ने 160 रन पर दो विकेट लिए।

राज

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image