Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:54 Hrs(IST)
image
खेल


ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड संकट में

ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड संकट में

मेलबोर्न, 27 दिसंबर (वार्ता) मिशेल स्टार्क (11 रन पर दो विकेट) और स्कॉट बोलैंड (एक रन पर दो विकेट) के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी में उसके 12 ओवर में 31 रन पर चार विकेट गिरा दिए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया अब मजबूत स्थिति में है, जबकि इंग्लैंड संकट में है, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया से 51 रन पीछे है। चिंता की बात यह है कि महज 31 रन पर उसके चार विकेट गिर चुके हैं।

इंग्लैंड ने इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया को 267 रन पर आल आउट किया, हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 82 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे और इस तरह उसने अपनी दूसरी पारी 82 रन से पिछड़ने के साथ की। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया और स्टार्क तथा स्थानीय स्टार गेंदबाज बोलैंड ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। इंग्लैंड का पहला और दूसरा विकेट क्रमश: जैक क्राॅली और डेविड मलान के रूप में महज सात के स्कोर पर गिरा। दोनों बल्लेबाज स्टार्क का शिकार बने। वहीं इसके बाद टेस्ट पदार्पण कर रहे बोलैंड ने हसीब हामीद और जैक लीच को आउट कर पवेलियन वापस भेजा। इंग्लैंड ने 22 के स्कोर पर हसीब के रूप में तीसरा और लीच के रूप में चौथा विकेट गंवाया। फिलहाल जो रूट और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं और क्रमश: 12 और दो रन पर खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने आज 61 रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया। मार्कस हैरिस ने 20 रन और नाईट वॉचमैन नाथन लियोन ने शून्य से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। लियोन 10 रन बनाकर ओली रॉबिन्सन का शिकार बने। मार्नस लाबुशेन एक, स्टीवन स्मिथ 16, ट्रेविस हेड 27, कैमरून ग्रीन 17 और एलेक्स कैरी 19 रन बनाकर आउट हुए। हैरिस 189 गेंदों में सात चौकों के सहारे 76 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में टीम के 180 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

निचले क्रम में कप्तान पैट कमिंस ने 32 गेंदों में 21 और मिशेल स्टार्क ने 37 गेंदों में 24 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 82 रन की बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 33 रन पर चार विकेट झटके, जबकि रॉबिन्सन और मार्क वुड को दो-दो विकेट मिले।

दिनेश

वार्ता

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image