Friday, Mar 29 2024 | Time 14:09 Hrs(IST)
image
खेल


इंग्लैंड लायंस ने भारत ए से ड्रॉ कराया मैच

इंग्लैंड लायंस ने भारत ए से ड्रॉ कराया मैच

वायानाड, 10 फरवरी (वार्ता) इंग्लैंड लायंस ने भारत ए से पहली पारी में 200 रन के बड़े अंतर से पिछड़ने के बावजूद दूसरी पारी में सराहनीय संघर्ष करते हुए पहला गैर-आधिकारिक टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन रविवार को ड्रॉ करा लिया।

इंग्लैंड लायंस ने मैच ड्रॉ समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 214 रन बनाए। भारत ए ने तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी छह विकेट पर 540 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारत ए को इस तरह पहली पारी में 200 रन की विशाल बढ़त मिली थी। इंग्लैंड लायंस ने अपनी पहली पारी में 340 रन बनाए थे।

इंग्लैंड लायंस ने आखिरी दिन बिना कोई विकेट खोए 20 रन से आगे खेलना शुरु किया और मैच ड्रॉ समाप्त होने तक 82 ओवर में पांच विकेट पर 214 रन बनाए। ओपनर मैक्स होल्डन ने 68 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन और बेन डकेट ने 41 गेंदों में 30 रन बनाए। डकेट को आवेश खान ने और होल्डन को जलज सक्सेना ने आउट किया।

सैम हैन (57) और ओली पोप (63) ने तीसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने पोप और सक्सेना ने हैन का विकेट लिया। पोप ने 122 गेंदों में 10 चौके और हैन ने 178 गेंदों में सात चौके लगाए। नदीम ने कप्तान सैम बिलिंग्स का विकेट भी लिया। बिलिंग्स ने पांच रन बनाए। सक्सेना ने 41 रन पर दो विकेट और नदीम ने 56 रन पर दो विकेट लिए।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image