Friday, Apr 19 2024 | Time 07:17 Hrs(IST)
image
खेल


स्टोक्स के तूफानी अर्धशतक से इंग्लैंड के 369

स्टोक्स के तूफानी अर्धशतक से इंग्लैंड के 369

मैनचेस्टर, 25 जुलाई (वार्ता) ओली पोप (91) और विकेटकीपर जोस बटलर (67) के सुबह के सत्र में जल्दी आउट हो जाने के बाद तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने मोर्चा संभाला और 62 रन की तूफानी पारी खेलकर इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक 369 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।

इंग्लैंड ने चार विकेट पर 258 रन से आगे खेलना शुरू किया और 111 रन जोड़कर शेष छह विकेट गंवाए। इसमें ब्रॉड का योगदान 62 रन का रहा जिन्होंने 45 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। ब्रॉड ने अपना अर्धशतक मात्र 33 गेंदों में पूरा किया।

वेस्ट इंडीज ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन के पहले सत्र शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 369 रन पर रोक दिया। तेज गेंदबाज केमार रोच ने 72 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए और अपना तीसरा विकेट लेते ही उन्होंने अपने 59वें टेस्ट में 200 विकेट पूरे कर लिए। शैनन गेब्रियल ने 77 रन पर दो विकेट, रोस्टन चेज ने 36 रन पर दो विकेट और कप्तान जैसन होल्डर ने 83 रन पर एक विकेट लिया जबकि 145 किलो वजनी ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल को 27 ओवर में 85 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला।

पोप ने 91 रन और बटलर 56 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। गेब्रियल ने पोप को उनके कल के स्कोर पर ही बोल्ड कर उन्हें दूसरे शतक से वंचित कर दिया। पोप ने 150 गेंदों पर 91 रन में 11 चौके लगाए। रोच ने क्रिस वोक्स को एक रन पर बोल्ड कर दिया। बटलर टीम के 272 के स्कोर पर आउट हुए और उनका विकेट गेब्रियल ने लिया। बटलर ने 142 गेंदों पर 67 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। जोफ्रा आर्चर तीन रन ही बना सके। उन्हें रोच ने आउट किया।

इंग्लैंड ने सुबह 18 रन के अंतराल में चार विकेट गंवाए और उसका स्कोर आठ विकेट पर 280 रन हो गया। लेकिन इसके बाद ब्रॉड ने विंडीज के गेंदबाजों पर जवाबी प्रहार किया और 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर डाला। 34 वर्षीय ब्रॉड का यह 13वां अर्धशतक था।

ब्रॉड और डॉम बेस ने नौंवें विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की जिसमें ब्रॉड का योगदान 62 रन का था। ऑफ स्पिनर चेज ने ब्रॉड की खतरनाक पारी का अंत किया। ब्रॉड का विकेट 356 के स्कोर पर गिरा। कप्तान होल्डर ने एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी का 369 रन पर समापन किया। एंडरसन ने 11 रन बनाये जबकि बेस 55 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

राज

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image