Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:00 Hrs(IST)
image
खेल


हेजलवुड के जोश के सामने इंग्लैंड लड़खड़ाया

हेजलवुड के जोश के सामने इंग्लैंड लड़खड़ाया

मैनचेस्टर, 07 सितंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड (48 रन की चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड लड़खड़ा गया और उसने चौथे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट 200 रन पर गंवा दिए और वह फॉलोऑन के संकट में फंस गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 497 रन का विशाल स्कोर बनाया था और इंग्लैंड अभी पहली पारी में 297 रन से पीछे है।

इंग्लैंड एक समय ओपनर रोरी बर्न्स (81) और कप्तान जो रुट (71) के बीच तीसरे विकेट के लिए 141 रन की शानदार साझेदारी की बदौलत दो विकेट पर 166 रन बनाकर सुखद स्थिति में था लेकिन इसके बाद उसने 30 रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिए और वह गहरे संकट में फंस गया।

बर्न्स ने 185 गेंदों पर 81 रन की पारी में नौ चौके लगाए जबकि रुट ने 168 गेंदों पर 71 रन में 10 चौके लगाए। इससे पहले जो डेनली चार और क्रैग ओवर्टन रन बनाकर आउट हुए थे। हेजलवुड ने बर्न्स को आउट कर इस खतरनाक होती साझेदारी को तोड़ा और फिर रुट और जैसन रॉय (22) के विकेट भी झटक लिए। स्टंप्स के समय बेन स्टोक्स सात और जानी बेयरस्टो दो रन बनाकर क्रीज पर थे।

इससे स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (211) के तीसरे दोहरे शतक और उनकी कप्तान टिम पेन के साथ हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन कल आठ विकेट पर 497 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। स्मिथ ने 319 गेंदों में 211 रन की पारी में 24 चौके और दो छक्के लगाए। स्मिथ का साथ कप्तान पेन ने बखूबी दिया और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 145 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। पेन ने 127 गेंदों में आठ चौके के सहारे 58 रन बनाए।

स्मिथ ने मिशेल स्टार्क के साथ आठवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की लेकिन कप्तान जो रुट ने डेनली के हाथों कैच कराकर स्मिथ की पारी का अंत कर दिया। स्मिथ के आउट होने के बाद स्टार्क और नाथन लियोन ने मोर्चा संभाला और दोनों ने नौवें विकेट के लिए 59 रनों की अविजित साझेदारी कर डाली। ऑस्ट्रेलिया ने 497 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। स्टार्क ने 58 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 54 और लियोन ने 26 गेंदों में चार चौकों के सहारे नाबाद 26 रन बनाए।

इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 97 रन देकर तीन विकेट, लीच और ओवर्टन ने क्रमश: 83 तथा 85 रन देकर दो-दो विकेट और रुट ने 39 रन पर एक विकेट लिया।



राज, शोभित

वार्ता

More News
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image