खेलPosted at: Oct 10 2024 12:07AM इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 492 रन बनाकर मैच पर बनाई पकड़
मुल्तान 09 अक्टूबर (वार्ता) जो रुट के (नाबाद 176) रन , हैरी ब्रूक के (नाबाद 141) की शतकीय तथा जैक क्रॉली (78) तथा बेन डकेट (84) के अर्द्वशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 492 रन बनाकर मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है।
आज यहां इंग्लैंड ने कल के एक विकेट पर 96 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। 25वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने शतक की ओर बढ़ रहे जैक क्रॉली को आमेर जमाल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये बेन डकेट ने जो रूट के साथ संभलकर खेलते हुए तेजी के साथ रन बटोरे। भोजनकाल तक दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिये 119 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड ने 45 ओवरों में दो विकेट पर 226 रन बना लिये थे।
भोजनकाल के बाद शुरु हुए खेल में जमाल ने डकेट को (84) पर पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। इसके बाद रुट और ब्रूक ने संभलकर खेलते हुए खेल को आगे बढ़ाया और पाकिस्तानी गेंदबाजों को खेल समाप्ति तक कोई मौका नहीं दिया। दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने शतक पूरे किए। खेल समाप्ति के समय रुट (नाबाद 176) और ब्रूक (नाबाद 141) पर खेल रहे थे। हालांकि इंग्लैंड अभी पाकिस्तान के पहली पारी में बनाये गये 556 के स्कोर से 64 से पीछे है।
पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह , शाहीन शाह और आमेर जमाल ने एक-एक विकेट लिया।
पाकिस्तान ने शान मसूद के शानदार (151), अब्दुल्ला शफीक (102) और आगा सलामन (नाबाद 104) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत पहली पारी में 556 रन स्कोर खड़ा किया था।
जांगिड़ राम
वार्ता