Friday, Apr 19 2024 | Time 07:34 Hrs(IST)
image
खेल


इंग्लैंड की महिला टीम ने बोर्ड एकादश टीम को हराया

इंग्लैंड की महिला टीम ने बोर्ड एकादश टीम को हराया

मुंबई, 18 फरवरी (वार्ता) इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने अपने भारत दौरे की शानदार शुरुआत करते हुए भारतीय बोर्ड अध्यक्ष महिला एकादश टीम को एकदिवसीय अभ्यास मैच में सोमवार को दो विकेट से पराजित कर दिया।

भारतीय टीम 49 ओवर में 154 रन पर सिमट गई जबकि इंग्लैंड ने 37.3 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीन वनडे और तीन ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज 22 फरवरी से खेली जाएगी। तीन वनडे मुंबई में 22, 25 और 28 फरवरी को होंगे जबकि तीनों ट्वंटी-20 चार, सात और नौ मार्च को गुवाहाटी में खेले जाएंगे।

भारतीय बल्लेबाजों ने मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया। आठवें नंबर की बल्लेबाज मीनू मणि ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। भारती फुलमाली ने 23, हरलीन देओल ने 21 और कप्तान स्मृति मंधाना ने 19 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से मध्यम तेज गेंदबाज अनया श्रबसोल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन पर चार विकेट लिए।

इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत की और अपने चार विकेट मात्र 11 रन पर गंवा दिए। तेज गेंदबाज कोमल जांजद ने इनमें से तीन विकेट झटके। भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम पर दबाव बनाए रखा और उसके सात विकेट 79 रन पर गिरा दिए लेकिन हीथर नाइट ने 86 गेंदों में नौ चौकों की मदद से नाबाद 64 रन की मैच विजयी पारी खेलकर इंग्लैंड को दो विकेट से जीत दिला दी। श्रबसोल ने 23 और लॉरेन विनफील्ड ने नाबाद 23 रन बनाए। नाइट और विनफील्ड ने नौवें विकेट के लिए 39 रन की अविजित साझेदारी की।

भारतीय टीम की तरफ से जांजद ने 14 रन पर तीन विकेट, रीमालक्ष्मी एक्का ने 24 रन पर दो विकेट और तनूजा कंवर ने 34 रन पर दो विकेट लिए।

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image