Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:17 Hrs(IST)
image
खेल


इंग्लैंड 63 साल बाद केपटाउन में जीता, सीरीज में 1-1 की बराबरी

इंग्लैंड 63 साल बाद केपटाउन में जीता, सीरीज में 1-1 की बराबरी

केपटाउन 07 जनवरी (वार्ता) इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से मेजबान दक्षिण अफ्रीका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को 189 रन के बड़े अंतर से हराकर चार मैचों की सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली। इंग्लैंड की केपटाउन में 63 साल के लंबे अंतराल के बाद यह पहली जीत है।

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 438 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 137.4 ओवर में 248 रन पर सीमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर पीटर मलान 84, डीन एल्गर 34 और क्विंटन डी कॉक ने 50 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र 11 रन जोड़कर गंवाए। इससे मेजबान टीम इस टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने से चुक गई।

इंग्लैंड की तरफ से ब्रेन स्टोक्स 35 रन पर तीन विकेट, जेम्स एंडरसन ने 23 रन पर दो विकेट और जो डेनली 42 रन पर

दो विकेट लिये।

राज, संतोष

वार्ता

image