Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:05 Hrs(IST)
image
खेल


इंग्लिश क्रिकेटरों को श्रीलंका में प्रदर्शनों से दूर रहने की हिदायत

इंग्लिश क्रिकेटरों को श्रीलंका में प्रदर्शनों से दूर रहने की हिदायत

कोलंबो, 30 अक्टूबर (वार्ता) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को श्रीलंका में चल रहे मौजूदा राजनीतिक तनाव के चलते हो रहे प्रदर्शनों से दूर रहने की हिदायत दी गयी है। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे में है जहां वनडे और ट्वंटी 20 सीरीज़ पूरी हो चुकी है और इसके बाद उन्हें तीन टेस्टों की सीरीज़ खेलनी है।

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के प्रधानमंत्री को उनके पद से हटाने और आपातकाल लगाने के बाद श्रीलंका में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन में पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और पूर्व मंत्री अर्जुन रणतुंगा के सुरक्षाकर्मी ने भीड़ पर फायरिंग कर दी थी जिससे एक व्यक्ति की माैत हो गयी थी।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के मौजूदा हालातों को देखते हुये अपने खिलाड़ियों को विरोध प्रदर्शनों और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गयी है।

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच छह नवंबर को गाले में पहला टेस्ट खेला जाएगा जबकि 27 नवंबर को तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। मौजूदा स्थिति के बावजूद फिलहाल सीरीज़ में कोई बदलाव नहीं है तथा कोलंबो में चार दिवसीय अभ्यास मैच भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा।

इस बीच पूर्व श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा को प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग के मामले में अदालत ने बरी कर दिया है। रणतुंगा के सुरक्षाकर्मी ने राजपक्षे के समर्थकों पर फायरिंग कर दी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने 1996 विश्वकप जीता था।

 

More News
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
image